Last Updated: Saturday, November 5, 2011, 12:44
भारत जैसे देश में हम सभी जानते हैं कि यह खेल से कहीं अधिक लोगों की भावनाओं से जुड़ गया है। इसकी लोकप्रियता को देखकर तो अब यही लगता है कि विश्व में इस ‘जेंटनमैन’ के खेल को स्मार्ट और लोकलुभावन बनाए रखाना है जरूरी है।