Last Updated: Thursday, May 9, 2013, 09:44
छत्तीसगढ़ में `अक्ती` के नाम से प्रचलित अक्षय तृतीया को लेकर पूरे राज्य में तैयारी चल रही है। लगभग 28 वर्षों बाद अद्भुत संयोग के साथ आ रही अक्षय तृतीया इस बार ज्योतिष की तिथियों के फेर में फंस गई है। कई ज्योतिषी 12 तो कुछ 13 मई को अक्षय तृतीया होने की बात कह रहे हैं।