Last Updated: Friday, November 9, 2012, 15:05
भूमंडलीकरण के दौर के इस हाईटेक युग में अब प्रकाश का पर्व दीपावली भी हाईटेक हो गया है और परंपरागत मिट्टी के दीयों की प्रासंगिकता समाप्त होती जा रही है क्योंकि इनका स्थान अब लड़ियां, और बिजली के दीयों ने ले लिया है। लोग मिट्टी के दियों की बजाए बिजली से चलने वाले दीये लेना अधिक पसंद कर रहे हैं।