Last Updated: Sunday, September 15, 2013, 20:43
अपने कुछ कर्मचारियों के ‘अमर्यादित’ पहनावे पर संज्ञान लेते हुए कर्नाटक सरकार ने ‘शालीन’ ड्रेसकोड जारी किया है जिसमें पुरुषों के लिए पैंट शर्ट या पाजामा कुर्ता और महिलाओं के लिए साड़ी या चूड़ीदार पाजामी और कुर्ता पहनने को कहा गया है।