Last Updated: Tuesday, October 1, 2013, 15:46
ऑस्ट्रेलिया के साथ नौसन्य संबंधों को बढ़ाने के लिए भारत का नवतैनात पोत आईएनएस साहयाद्रि इस माह सिडनी में आयोजित होने वाले इंटरनेशनल फ्लीट रिव्यू (अंतर्राष्ट्रीय जहाजी बेड़ा समीक्षा) में हिस्सा लेगा। मिसाइलों से युक्त यह पोत रडार की पहुंच से बाहर रहता है।