Last Updated: Tuesday, July 2, 2013, 13:22
आकाश परियोजना के तहत आने वाले अगले टैबलेट में कॉल करने की सुविधा होगी तथा यह 4जी प्रौद्योगिकी का समर्थन करेगा। सरकार ने प्रस्तावित टैबलेट के फीचरों की जानकारी दी, जिसके अनुसार नए टैबलेट में बाहरी डोंगल के साथ फोन के रूप में काम करने का ड्राइवर होगा।