Last Updated: Sunday, May 5, 2013, 18:07
बच्चों में पुस्तक पढ़ने की आदत को बढ़ाने और शिक्षा सुलभ कराने के लिए किताबों को ई माध्यम से सस्ते टैबलेट आकाश के जरिए पेश किए जा रहे हैं। इस के लिए आकाश में नया एवं उन्नत साफ्टवेयर स्काईलैब और आकाश पुस्तक खंड जोड़ा गया है।