Last Updated: Tuesday, March 19, 2013, 10:35
आसाराम के समर्थकों के एक गुट ने मीडियाकर्मियों पर कथित रूप से हमला किया और उनके उपकरण तोड़ दिए। सूखा प्रभावित महाराष्ट्र में आसाराम द्वारा होली से पहले आयोजित एक समारोह में पानी की बर्बादी की आलोचना से उनके समर्थक संभवत: क्षुब्ध थे।