Last Updated: Tuesday, October 2, 2012, 08:44
श्रीदेवी 15 साल बाद फिल्म `इंगलिश विंगलिश` से वापसी कर रही हैं, जो अमेरिकी में रह रही एक गृहणी के अंग्रेजी सीखने की कहानी है। यह फिल्म शुक्रवार को प्रदर्शित होने जा रही है। उनकी अंतिम प्रदर्शित फिल्म वर्ष 1997 की `जुदाई` थी, जो सफल रही थी।