Last Updated: Sunday, January 12, 2014, 12:45
जापान का कहना है कि वह भारत और अमेरिका के साथ हर साल होने वाले सैन्य अभ्यास में शामिल होना चाहता है। जापानी रक्षा मंत्री इत्सनोरी ओनोदेरा ने स्पष्ट किया कि प्रस्तावित त्रिपक्षीय अभ्यास श्रृंखला ‘मालाबार’ किसी खास देश के खिलाफ है और यह समुद्री इलाके की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण है।