Last Updated: Sunday, February 2, 2014, 13:31
इस्लाम धर्म के नाम कट्टरता फैलाने वालों का पर्दाफाश करने वाली फिल्म ‘या रब’ में इस्लाम की दो समानांतर धाराओं को एक साथ उकेरने की कोशिश की गई है जिसमें एक धारा मुसलमानों के साथ भेदभाव को लेकर उन्हें कट्टरवाद के दलदल की ओर ले जाती है तो दूसरा मानवता और सहिष्णुता की धारा है जो लोगों में इंसानी प्रेम और मानवता का संदेश फैलाती है।