Last Updated: Tuesday, June 25, 2013, 15:30
कानपुर में गंगा नदी चेतावनी बिन्दु पार कर चुकी है और खतरे के निशान से मंगलवार को केवल 35 सेंटीमीटर दूर है। आसमान पर घिरे काले बादल और बारिश की आशंका को देखते हुये प्रशासन का मानना है कि अगर तेज बारिश हो गयी तो गंगा खतरे के निशान 114 मीटर को पार कर जायेंगी।