Last Updated: Wednesday, October 17, 2012, 17:47
पार्टी से अपने एक वफादार नेता को निकाले जाने से गुस्साए कर्नाटक में भाजपा के असंतुष्ट कद्दावर नेता बीएस येदियुरप्पा ने मंगलवार को कहा कि मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार या तो ‘एकतरफा’ फैसले लेना बंद करें या फिर ‘परिणाम’ भुगतने को तैयार रहें।