Last Updated: Saturday, September 7, 2013, 22:10
आस्ट्रेलिया में कंजरवेटिव पार्टी के टोनी एबोट ने शनिवार को सत्ता पर कब्जा कर लिया और उनके गठबंधन को आम चुनावों में भारी जनादेश मिला। प्रधानमंत्री केविन रड को मिली मात के साथ लेबर पार्टी का छह साल का शासन खत्म हो गया।