Last Updated: Monday, September 30, 2013, 16:17
भारतीय डेविस कप टीम के नये कप्तान आनंद अमृतराज को यकीन है कि 2014 भारतीय टीम के लिये मुश्किल भरा नहीं होगा क्योंकि खिलाड़ियों की बगावत अब अतीत की बात हो गई है हालांकि उन्होंने विश्व ग्रुप में वापसी के लिये निर्णय लेने की प्रक्रिया मंि भागीदारी की इच्छा जताई।