Last Updated: Friday, March 8, 2013, 12:42
ओसामा बिन लादेन के प्रवक्ता रह चुके उसके दामाद सुलेमान अबू गैथ को गिरफ्तार कर अमेरिका लाया गया है। एक शीर्ष संघीय अधिकारी ने यह जानकारी दी। आतंकवाद के खिलाफ युद्ध में गैथ की गिरफ्तारी को एक मील का पत्थर माना जा रहा है। उसे शुक्रवार को न्यूयार्क की अदालत के समक्ष पेश किया जाना है।