Last Updated: Friday, June 6, 2014, 15:46
हाल में कांग्रेस छोडकर भाजपा में शामिल हुए और भाजपा के टिकट पर उत्तर प्रदेश के डुमरियागंज से चुनाव जीते जगदम्बिका पाल ने आज मुद्रित पृष्ठ से शपथ नहीं पढ़ी और बीच में भूल गए। शपथ संस्कृत में संभवत: कंठस्थ करके आए पाल ने संभल संभल कर बोलना शुरू किया लेकिन बीच में वह कुछ भूल गए और फिर उन्हें मुद्रित पृष्ठ की मदद लेकर पढ़ना पड़ा।