Last Updated: Monday, August 6, 2012, 11:16
फिल्म निर्माता कुमार तौरानी ने तेलुगु की तीन हिट फिल्मों ‘आर्या’, ‘शौर्यम’ और ‘डान सीनू’ के अधिकार खरीद लिए हैं ताकि बाक्स आफिस पर बेहद सफल दक्षिण की इन फिल्मों के बालीवुड रीमेक बनाकर अच्छी खासी कमाई की जा सके ।