केजी ब्लॉक - Latest News on केजी ब्लॉक | Read Breaking News in Hindi on zeenews.com

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने डी1, डी3 गैस क्षेत्र का 10वां कुआं बंद किया

Last Updated: Tuesday, November 26, 2013, 17:28

रिलायंस इंडस्ट्रीज लि. ने पूर्वी अपतटीय केजी-डी6 ब्लाक के मुख्य गैस क्षेत्र के एक और कुएं को बंद कर दिया। पानी घुसने की वजह से कंपनी को यह कदम उठाना पड़ा है। इससे इस क्षेत्र का उत्पादन घटकर अपने अब तक के निचले स्तर 87.3 लाख घनमीटर प्रतिदिन पर आ गया है।