Last Updated: Sunday, May 12, 2013, 21:52
मलेशिया के केदाह राज्य में अज्ञात बदमाशों ने कार चला रहे एक भारतवंशी पर गोलियां बरसा कर उसकी हत्या कर दी। कुलिम जिला के पुलिस प्रमुख सुप्रीटेंडेंट गुजलान सालेह ने बताया कि मृतक की पहचान के. थंगराज के तौर पर हुई है।