Last Updated: Tuesday, January 14, 2014, 15:55
टेलीविजन शो `कॉमेडी नाइट्स विद कपिल` में गुत्थी के किरदार से चर्चा में आए हास्य कलाकार सुनील ग्रोवर फिल्म `गब्बर` में एक सहायक भूमिका निभाएंगे। फिल्म के निर्देशक कृष ने सुनील के अक्षय कुमार के साथ मुख्य भूमिका निभाने की अफवाह के विपरीत यह साफ किया है कि यह पूरी तरह से अक्षय की फिल्म है।