Last Updated: Thursday, November 29, 2012, 12:18
‘धूम 3’में खलनायक की भूमिका निभाने वाले आमिर खान का मानना है कि समाज के बदलते मूल्यों का सिनेमा पर्दे पर भी प्रभाव पड़ा है और इसीके चलते सिनेमा में नायक और खलनायक के बीच की सीमा धुंधली पड़ती जा रही है।