Last Updated: Thursday, July 5, 2012, 11:11
आमिर खान द्वारा अपने शो सत्यमेव जयते में ‘आनर किलिंग’ के मामले में खाप पंचायतों की भूमिका पर सवाल उठाने पर खाप पंचायतें उनसे नाराज हैं। खाप पंचायतों ने 14 जुलाई को बीबीपुर गांव में भ्रूण हत्या के खिलाफ होने वाली सर्वखाप महापंचायत में आमिर को नहीं बुलाने का फैसला किया है।