Last Updated: Monday, September 3, 2012, 18:53
बंबई शेयर बाजार ने आज सामान्य कर परिवर्जन रोधी नियम :गार: पर समिति की रिपोर्ट को नजरअंदात करते हुए शुरुआती लाभ गंवा दिया। अगस्त माह में देश के विनिर्माण क्षेत्र की वृद्धि दर नौ माह में सबसे कम रहने की खबर से तेल एवं गैस, बैंक और धातु कंपनियों के शेयरों में बिकवाली से सेंसेक्स अंत में 45 अंक के नुकसान के साथ बंद हुआ।