Last Updated: Saturday, January 18, 2014, 19:20
स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर ने शनिवार को यहां आस्ट्रेलियाई ओपन ग्रैंडस्लैम ने तीसरे राउंड में तेयमूराज गाबाशविली को हराकर जबकि महिला वर्ग में तीसरी वरीयता प्राप्त मारिया शारापोवा फ्रांस की एलिजे कोर्नेट को शिकस्त देकर चौथे दौर में प्रवेश किया।