चौसर - Latest News on चौसर | Read Breaking News in Hindi on zeenews.com

समाजवादी चौसर पर अखिलेश को सत्‍ता

Last Updated: Thursday, March 15, 2012, 07:08

लखनऊ के 5 कालिदास मार्ग में चाहे अखिलेश यादव रहें लेकिन जो बिसात मुलायम ने अपनी मौजूदगी से बिछायी है उसकी आंच अब 5 विक्रमादित्य मार्ग से ही नजर आयेगी। 15 मार्च को मुख्यमंत्री पद की शपथ अखिलेश यादव लेंगे और समूचे प्रदेश की नज़रें सबसे कम उम्र के अखिलेश के सीएम बनने पर होगी लेकिन इसी शपथ-ग्रहण समारोह में दिल्ली की नजर मुलायम पर होगी।