Last Updated: Wednesday, May 22, 2013, 10:14
जैव इंजीनियरों ने एक ऐसे जलरोधी कपड़े का विकास किया है, जो पसीने को बाहर निकाल देगा। यह नया कपड़ा मानव त्वचा की तरह काम करता है। यह अधिक पसीना होने की स्थिति में उन्हें बूंदों में तब्दील कर देता है जो अपने आप बाहर निकल आता है।