Last Updated: Saturday, July 28, 2012, 16:12
पूजा भट्ट चाहती हैं कि उनकी फिल्म `जिस्म 2` उनके करियर में उतनी ही महत्वपूर्ण साबित हो, जितनी 1982 की फिल्म `अर्थ` उनके पिता के लिए कामयाब साबित हुई थी। पूजा ने बताया, मुझे उम्मीद है कि `जिस्म 2` मेरे लिए `अर्थ` साबित होगी।