टर्मिनेटर 5 - Latest News on टर्मिनेटर 5 | Read Breaking News in Hindi on zeenews.com

‘टर्मिनेटर 5’ में अभिनय करेंगे अर्नोल्ड

Last Updated: Thursday, January 24, 2013, 13:25

अर्नोल्ड श्वार्जेनगर ने कहा है कि वह ‘टर्मिनेटर 5’ में अभिनय करने वाले हैं और इस फिल्म की पटकथा इस साल पूरी हो जाएगी। एक रिपोर्ट के अनुसार, 65 वर्षीय सुपरस्टार ने अपनी नवीनतम फिल्म ‘द लास्ट स्टैंड’ के प्रचार के दौरान कहा कि वह इस आगामी फिल्म में नजर आएंगे। इससे पहले भी टर्मिनेटर की पिछली श्रंखलाओं में अभिनय कर चुके हैं।