Last Updated: Tuesday, February 19, 2013, 18:56
श्रीलंका सरकार ने एक ब्रिटिश खबरिया चैनल की लिबरशेन टाईगर्स ऑफ तमिल ईलम (लिट्टे) के प्रमुख वेलुपिल्लई प्रभाकरण के 12 साल के बेटे की सुनियोजित हत्या संबन्धी एक डॉक्यूमेंट्री को झूठी, अर्धसत्य और अटकलों के विविध रूप करार देते हुए खारिज कर दिया है।