Last Updated: Monday, May 13, 2013, 13:48
माकपा की केंद्रीय समिति ने पूर्व मुख्यमंत्री वीएस अच्युतानंदन के तीन निजी सहायकों के निष्कासन की पुष्टि कर दी है। केंद्रीय समिति के इस फैसले को अच्युतानंदन के लिए झटका माना जा रहा है जिनका माकपा के राज्य सचिव पिनयारी विजयन की अगुवाई वाले गुट के साथ टकराव चल ही रहा है।