Last Updated: Tuesday, May 29, 2012, 13:01
पाकिस्तान में 1990 में बम हमलों में कथित संलिप्तता के लिए मौत की सजा पाए भारतीय कैदी सरबजीत ने राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी को दया माफी के लिए नई याचिका भेजी है। सरबजीत की ओर से यह पांचवीं दया माफी याचिका दाखिल की गई है।