Last Updated: Wednesday, December 5, 2012, 16:56
भारत के साथ सीमा वार्ता में शामिल चीन के मुख्य वार्ताकार दाई बिनगुओ ने नयी दिल्ली और बीजिंग के बीच दो हजार साल पुराने संबंध का उल्लेख करते हुए कहा है कि दोनों को देश को 1962 के युद्ध के साये से बाहर निकलकर उज्वल भविष्य का निर्माण करना चाहिए।