Last Updated: Saturday, May 18, 2013, 23:51
आईपीएल सीजन-6 में स्पॉट फिक्सिंग के तीनों दागी खिलाड़ियों श्रीसंत, अजीत चंदीला और अंकित चव्हाण को एक साथ बिठाकर दिल्ली पुलिस ने पूछताछ की, जबकि मुंबई में श्रीसंत के होटल के कमरे से उनका लैपटॉप और डायरी जब्त की गई।