Last Updated: Thursday, January 26, 2012, 08:03
राष्ट्रपति भवन से शुरू हो कर मंथर गति से बढ़ते राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह के काफिले के साथ थाईलैण्ड की प्रधानमंत्री यांगलिक शिनावात्रा जब सलामी मंच पहुंची तो राजपथ के दोनों ओर उमड़े देश प्रेम से ओत प्रोत जनसैलाब को देखकर भाव विह्वल हो उठीं।