Last Updated: Friday, June 6, 2014, 17:17
उत्तर प्रदेश के बदायूं में वहशियों के हाथों अपनी दो बेटियों को खो चुका परिवार अब अपनी जान के खतरे को लेकर आशंकित है। सुरक्षा मिलने के बावजूद बेहद डरे हुए परिजन अब सूबा छोड़कर दिल्ली में जा बसने का मन बना चुके हैं।