Last Updated: Wednesday, April 10, 2013, 19:34
मेगास्टार अमिताभ बच्चन अपने समकालीन अभिनेता धर्मेद्र को अच्छाइयों से ओत-प्रोत बताते हैं, अमिताभ कहते हैं कि वह धर्मेद्र के फोन कॉल प्राप्त कर खुश हैं। अमिताभ ने धर्मेद्र की आने वाली फिल्म `यमला पगला दीवाना 2` (वाईपीडी 2) के लुक और ट्रेलर की प्रशंसा की थी।