नमो आम - Latest News on नमो आम | Read Breaking News in Hindi on zeenews.com

लोगों की जुबान पर चढ़ेगा ‘नमो’ आम का स्वाद

Last Updated: Saturday, May 24, 2014, 16:05

लोकसभा चुनाव में बदलाव की ‘आंधी’ चलाने वाले नरेन्द्र मोदी के नाम पर विकसित की गई आम की किस्म इस बार अपने जुदा जायके और लज्जत से लोगों को लुभाएगी। फलों के राजा की तमाम किस्में ईजाद करके ‘आमविद्’ बन चुके ‘मैंगो मैन’ के नाम से विख्यात और पद्मश्री से सम्मानित कलीम उल्ला ने मोदी को समर्पित ‘नमो आम’ तैयार किया है।