Last Updated: Monday, May 27, 2013, 23:09
दक्षिण अफ्रीका के जुलू प्रेशर समूह ने दक्षिण अफ्रीकी भारतीयों को बदलाव की प्रक्रिया से अलग किए जाने की मांग करते हुए कहा है कि जिस समय से महात्मा गांधी यहां रहते थे, उस समय से इन लोगों ने अश्वेत दक्षिण अफ्रीकियों के साथ ‘खुलकर नस्लवाद’ किया।