Last Updated: Friday, December 9, 2011, 11:32
विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद ने लंदन शतरंज क्लासिक के पांचवें दौर में इंग्लैंड के निजेल शार्ट को हराकर आखिरकर लंबे अंतराल के बाद जीत दर्ज की। प्रतिस्पर्धी शतरंज में 11 बाजियां ड्रा खेलने ओर पिछले दौर में अमेरिका के हिकारू नकामुरा के हाथों हार के बाद भारतीय खिलाड़ी ने शार्ट को हराने में कामयाबी हासिल की।