Last Updated: Thursday, October 18, 2012, 14:23
क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के निलंबित सीईओ गेराल्ड मजोला को आईपीएल दो के बोनस के भुगतान की जांच के लिए की जा रही अनुशासनात्मक सुनवाई में अनधिकृत व्यय का दोषी पाया गया। मजोला की अनुपस्थिति में यह फैसला सुनाया गया।