Last Updated: Sunday, September 18, 2011, 14:35
बिकनी किलर नाम से चर्चित चार्ल्स शोभराज एक बार फिर चर्चा में है. इस बार वो अपनी पत्नी निहिता की वजह से सुर्खियों में आए हैं. खबर है कि चार्ल्स शोभराज की पत्नी निहिता मशहूर टीवी शो में बिग बॉस की मेहमान बनेगी.