Last Updated: Monday, November 14, 2011, 16:56
अन्ना हजारे के पूर्व ब्लागर राजू पारुलेकर ने अन्ना पक्ष के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखते हुए मंगलवार को कहा कि वह बहुत जल्द गांधीवादी का एक पत्र सार्वजनिक करेंगे जो यह साबित करता है कि अन्ना अपनी कोर कमेटी के चार अथवा पांच सदस्यों के गुप्त निजी एजेंडे से तंग आ चुके थे।