Last Updated: Monday, March 18, 2013, 14:51
भारत में श्रीलंका के उच्चायुक्त, प्रसाद करियावासम ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (यूनएनएचसीआर) में श्रीलंका के खिलाफ लाए जाने वाले प्रस्ताव को `अनावश्यक` करार देते हुए सोमवार को कहा कि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को श्रीलंका के मामले में दखल नहीं देना चाहिए।