Last Updated: Tuesday, February 11, 2014, 20:21
अभिनेता और फिल्म निर्माता अजय देवगन कहते हैं कि वह फिल्मकार प्रभुदेवा की आनेवाली फिल्म `एक्शन जैक्सन` में खुद को नृत्य से बचा नहीं पाए। अजय नृत्य के मामले में बेहद शर्मीले हैं, लेकिन प्रभुदेवा ने फिल्म के दो गीतों में आखिरकार उनसे भी नृत्य करवा ही लिया।