Last Updated: Monday, April 8, 2013, 17:50
बॉलीवुड तारिका विद्या बालन का कहना है कि फिल्मकार मेहबूब खान की ऑस्कर के लिए नामांकित फिल्म `मदर इंडिया` का रीमेक बनाना संभव नहीं है और यदि कोई इसे बनाने की कोशिश करता है तो वह इस फिल्म का हिस्सा नहीं होंगी।