Last Updated: Wednesday, April 23, 2014, 22:06
चीन में एक प्राथमिक स्कूल के शिक्षक को करीब 11 छात्राओं के साथ बलात्कार एवं छेड़छाड़ का दोषी करार देते हुए मौत की सजा सुनाई गई है। गाओ दाओशेंग (59) को कल दोषी करार दिया गया। वह वुवेई काउंटी के स्कूल में शिक्षक हैं।