Last Updated: Friday, July 26, 2013, 16:30
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बिजली एक बार फिर महंगी हो गई है। बिजली की नई दरें एक अगस्त से प्रभावी होंगी। शुक्रवार को बिजली के दाम (टैरिफ) औसतन पांच फीसदी तक दाम बढ़ा दिए गए हैं। डीईआरसी के चेयरमैन पीडी सुधाकर ने इस बाबत आज जानकारी दी।