Last Updated: Tuesday, June 19, 2012, 21:03
भारत एवं पाकिस्तान के मध्य सर क्रीक समुद्री सीमा विवाद पर दो दिवसीय वार्ता बिना किसी महत्वपूर्ण प्रगति के मंगलवार को समाप्त हो गई। यद्यपि दोनों पक्षों ने विवादित क्षेत्र में भूमि एवं समुद्री सीमा के लिए `एक सौहार्दपूर्ण समाधान` तलाशने के मुद्दे पर सहमति जताई।