Last Updated: Saturday, January 26, 2013, 22:43
विक्टोरिया अजारेंका ने घटनाप्रधान फाइनल में शनिवार को यहां चोट से परेशान ली ना को हराकर अपने आस्ट्रेलियाई ओपन खिताब का सफलतापूर्वक बचाव किया तथा विश्व टेनिस में अपनी नंबर एक रैंकिंग भी बरकरार रखी। मैच में दर्शकों ने अजारेंका पर फब्तियां कसी।